देश

किसानों के लिए खुशखबरी: PM-Kisan की अगली किस्त 2 अगस्त को होगी जारी

नई दिल्ली

 पीएम मोदी देशभर के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. केंद्र सरकार अगस्त के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment) जारी करेंगे. किसानों को लंबे समय से सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार है. अब इसकी तारीख आधिकारिक तौर पर तय हो चुकी है. 

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कब आएगी?
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने अधिकारिक X अकाउंट के जरिए जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के किसानों के लिए पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जारी करेंगे.अब किसानों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 2 अगस्त को सुबह 11 बजे सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे. बता दें कि फरवरी माह में किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी होने के साथ देश के करीब 9.3 करोड़ किसानों को बड़ा फायदा मिला था.

सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए e-KYC कराना अनिवार्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी होना अनिवार्य है. वहीं, लाभार्थी किसानों के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट होना जरूरी है.इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को अपनी जमीन का सत्यापन करवाना भी जरूरी है. इनमें से किसी भी डॉक्यूमेंट के ना होने पर पर किसान पीएम किसान योजना से वंचित रह सकते हैं.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
पीएम किसाम सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं.किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. हर किस्त में 2,000 रुपये दिये जाते हैं.

इस योजना के लाभार्थी किसान pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. सिर्फ उन्हीं किसानों को इस किस्त का लाभ मिलेगा जिन्होंने  अपनी ई-केवाईसी पूरी कर ली है और उनकी जमीन के रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन हो चुका है. 

ऐसे चेक करें बेनिफिशयरी लिस्ट में नाम है या नहीं

आधिकारिक वेबसाइट: https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
“Farmer Corner” में जाकर “Beneficiary List” पर क्लिक करें.
अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
“Get Report” पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button