भोपाल में हुआ गोल्ड विजेता पृथ्वीराजसिंह का सम्मान, विधायक ने किया अभिनंदन

आष्टा
मध्य प्रदेश के आष्टा जिला अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ ग्रिपलिन नेशनल चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में आयोजित अंडर सेवनटीन ग्रुप में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरनावदा के पहलवान जो कि जावर के सांदीपनी विद्यालय के होनहार पहलवान छात्र पृथ्वीराजसिंह ठाकुर पिता अकेसिंह ठाकुर जावर ने आयोजित छत्तीसगढ़ ग्रिपलिन नेशनल चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्होंने मप्र का, आष्टा विधानसभा का अपने ग्राम एवं विद्यालय का नाम रोशन किया ।
इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरान्वित है । गोल्ड मेडल जीतने के बाद भोपाल पहुचे पृथ्वीराजसिंह का आज भोपाल में आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के भोपाल स्तिथ निवास पर आष्टा विधानसभा के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने बंगले पर पृथ्वीराजसिंह ठाकुर का साफा बांधकर स्वागत-सम्मान कर गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई के साथ उनेह अपनी ओर से 5100 रुपए की नगद सम्मान राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की । इस अवसर पर पृथ्वीराजसिंह के पिताश्री अकेसिंह ठाकुर,नगर परिषद कोठरी के पूर्व पार्षद सुनील केलिया, डॉ अभिषेक वर्मा,अनिल चौहान, धर्मेन्द्र परिहार आदि उपस्तिथ थे। भोपाल से जावर पहुचने पर पृथ्वीराजसिंह ठाकुर का जावर में भी भव्य अगवानी कर विजय जुलूस निकाला गया ।