नेवल एयर स्टेशन लेमूर में F-35 विमान गिरा, जांच शुरू

कैलिफोर्निया
अमेरिका के कैलिफोर्निया में नौसेना का F-35 फाइटर जेट क्रैश हो गया. यह फाइटर जेट नेवल एयर स्टेशन लेमूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. नौसेना ने इसकी पुष्टि कर दी है.
यह हादसा सुबह 4.30 बजे के आसपास हुआ. नौसेना ने जारी बयान में कहा कि दुर्घटना के समय पायलट ने समय पर पैराशूट के जरिए बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली. वह सुरक्षित है. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
नौसेना ने बयान में बताया कि यह विमान फाइटर स्क्वाड्रन VF‑125 रफ रेडर्स का हिस्सा था. यह यूनिट फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन के तौर पर काम करती है, जिसका मुख्य काम पायलटों और एयरक्रू को ट्रेनिंग देना होता है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस हादसे के वीडियो में धुंए के गुब्बार को उठते देखा जा सकता है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस हादसे से नौसेना बेस ऑपरेशन पर क्या असर पड़ा.