खेल

बुमराह नहीं होंगे अंतिम टेस्ट में शामिल, भारत को ओवल में बड़ा नुकसान

नई दिल्ली

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ओवल टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. इससे पहले ऋषभ पंत पहले ही चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. हालांकि बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा कि जसप्रीत बुमराह फिट और उपलब्ध हैं, लेकिन वह पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे. टीम मैनेजमेंट को साफ संदेश मिल चुका है कि बुमराह को आखिरी मैच के लिए रेस्ट दिया जाए. अब टीम इंडिया को इस अहम टेस्ट मुकाबले में दो अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उतरना होगा.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह को आराम देने की सिफारिश की है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम का मानना है कि बुमराह की फिटनेस को दीर्घकालिक रूप से बनाए रखने के लिए उनका वर्कलोड संभालना जरूरी है. यह फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और लंबी अवधि के फिटनेस को ध्यान में रखकर लिया गया है. अगर भारत जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला करता है, तो गेंदबाजी लाइनअप में एक और बदलाव हो सकता है. सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया ने स्पष्ट किया था कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे और वे तीन मैच खेल चुके हैं.

अब तक बेहतरीन परफॉर्मेंस रही

बुमराह लगातार दो टेस्ट मैच खेले, जिसका असल उनकी गेंदबाजी पर भी दिखा. चौथे टेस्ट मैच में उनकी गेदों की स्पीड भी कम हुई (140 किमी प्रति घंटा से कम) और उन्होंने अपने करियर में पहली बार 100 से ज्यादा रन भी लुटाए. हालांकि कोच गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कहा था कि हमारे सभी गेंदबाज फिट हैं, लेकिन बुमराह की स्थिति पर कुछ भी बोलने से परहेज किया था. अब तक की सीरीज में बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. वे भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज भी हैं. उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ संयुक्त रूप से 14 विकेट लिए हैं और दोनों सीरीज में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अब तक सबसे ज्यादा यानी 17 विकेट झटक चुके हैं.
बुमराह की जगह किसे मिलेगा मौका?

बुमराह की गैरहाजिरी में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम उनकी जगह किसे खिलाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौथे टेस्ट से बाहर रहे आकाश दीप की वापसी संभव मानी जा रही है. चोट से उबर चुके आकाश दीप ओवल टेस्ट के लिए फिट बताए जा रहे हैं. लॉर्ड्स में भले ही आकाशदीप की गेंदबाजी ने ज्यादा असर नहीं दिखाया, लेकिन उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटके थे और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

स‍ितांशु कोटक ने बुमराह के खेलने पर क्या कहा? 
दूसरी ओर स‍ितांशु कोटक ने 30 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह के खेलने पर जवाब द‍िया. कोटक ने कहा- जसप्रीत बुमराह के खेलने पर कोई चर्चा नहीं हुई. बुमराह अब फिट हैं. उनके वर्कलोड के अनुसार, उन्होंने पिछले मैच में एक पारी में गेंदबाजी की है, इसलिए, जाहिर है कि हेड कोच, हमारे फिजियो और कप्तान चर्चा करेंगे और फैसला करेंगे. 

ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह का कैसा रहा प्रदर्शन? 
चौथे टेस्ट में धीमी और सपाट पिच के साथ-साथ ज्यादा ओवर फेंकने की थकान का असर बुमराह की रफ्तार पर पड़ा. उन्होंने 33 ओवर में 2 विकेट लिए, जो किसी एक पारी में उनका सबसे ज्यादा ओवर फेंकना था. इस दौरान पहली बार उनके खिलाफ 100 से ज्यादा रन बने. 

बुमराह की स्पीड भारत-इंग्लैंड सीरीज में कैसी रही? 
सीरीज के दौरान बुमराह की तेज गेंदों (140 किमी प्रति घंटे से ज्यादा) की संख्या भी लगातार घटती गई. हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में 42.7% गेंदें इतनी तेज थीं, लॉर्ड्स में यह घटकर 22.3% हुईं और ओल्ड ट्रैफर्ड में सिर्फ 0.5% ही रही. 

बुमराह का भारत-इंग्लैंड सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन? 
बुमराह इस सीरीज में 14 विकेट के साथ मोहम्मद सिराज के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि बुमराह आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन दो दिन बाद टीम इंडिया ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. 

बुमराह की जगह कौन खेलेगा ओवल टेस्ट? 
जसप्रीत बुमराह की जगह पांचवें टेस्ट में आकाश दीप खेल सकते हैं. मंगलवार को टीम इंडिया के ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में इसका इशारा मिला. आकाश दीप चौथा टेस्ट ग्रोइन की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, नेट्स में अच्छी लय में नजर आए और हरी पिच पर गेंद को अच्छी स्विंग करवा रहे थे.

आकाश ने एजबेस्टन में खेले दूसरे टेस्ट (जो मेलबर्न के बाद उनका पहला टेस्ट था) में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए थे, जिसमें इंग्लैंड की दूसरी पारी में 6 विकेट भी शामिल थे, जो उनका कर‍ियर बेस्ट प्रदर्शन रहा. 

हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में वह उतना अच्छा नहीं कर पाए. खासकर पवेलियन एंड से ढलान पर गेंदबाजी करते हुए उन्हें लाइन-लेंथ की परेशानी हुई और पूरे टेस्ट में सिर्फ एक विकेट मिला. लेकिन ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है, जिससे आकाश को वापसी का अच्छा मौका मिल सकता है.

वहीं, टीम के कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को बॉलिंग अटैक में सही संतुलन बनाना होगा. क्योंकि इस सीरीज में तीन अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कम्बोज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. प्रसिद्ध ने दूसरा टेस्ट जीतने के बाद से कोई मैच नहीं खेला, जबकि ठाकुर और कम्बोज को ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में अपनी पहले स्पेल के बाद ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला.

बुमराह की जगह कौन संभालेगा ओवल में कमान 
बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज एक बार फिर तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. वह सीरीज के सभी टेस्ट खेलने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं. सिराज ने इस सीरीज में अब तक तेज गेंदबाजों में चौथी सबसे ज्यादा 139 ओवर गेंदबाजी की है, लेकिन उनकी तीव्रता में कोई कमी नहीं आई है.

हालांकि टीम इंडिया को उनकी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर चिंता जरूर होगी, लेकिन उनके पास सिराज को खिलाने के अलावा ज्यादा विकल्प नहीं हैं. इसके बावजूद टीम को तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर फैसला लेना होगा.

क्या ध्रुव जुरेल को मिलेगा मौका, कुलदीप का क्या होगा? 

ऋषभ पंत ओवल टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, इसलिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल संभालेंगे और वो म‍िड‍िल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. पर इंग्लैंड में उनके खेलने का अनुभव नहीं है, ऐसे में टीम इंड‍िया को शार्दुल ठाकुर को टीम में बनाए रख सकता है, ताकि बल्लेबाजी में गहराई बनी रहे. इसका मतलब ये हो सकता है कि कुलदीप यादव को फिर से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी.

पिच और मौसम को देखते हुए टीम इंडिया को लग सकता है कि कुलदीप की जरूरत नहीं है. टेस्ट से दो दिन पहले पिच पर काफी घास नजर आ रही थी और बादलों की भूमिका भी अहम रह सकती है. ऐसे में भारत रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी के साथ ही जा सकता है.

तेज गेंदबाजों का कैसा रहा ओवल में प्रदर्शन 
इस सीजन ओवल में हुए डोमेस्टिक मैचों में तेज गेंदबाज़ों ने ज्यादातर विकेट चटकाए हैं. कुल 150 में से 131 विकेट फास्ट बॉलर्स ने लिए. सरे ने यहां पांच मैचों में दो जीते हैं और तीन ड्रॉ रहे हैं. पिछले मैच में डेविड सिबली के ट्रिपल सेंचुरी की बदौलत सरे ने 820/9 का स्कोर बनाया था, लेकिन वह मैच कूकाबुरा गेंद से खेला गया था, जो इंग्लैंड में नई पहल के तहत इस्तेमाल की जा रही है ताकि गेंदबाज़ों की स्किल्स को बेहतर किया जा सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button