राज्य

बेतवा का रौद्र रूप: जघाट से पारीछा तक बांधों ने खोले गेट, खतरे की घंटी

झांसी

मध्य प्रदेश में हो रही बारिश का असर यूपी के बांधों में साफतौर पर दिखाई दे रहा हे। राजघाट, माताटीला, सुकवां-ढुंकवां व पारीछा बांध 3.5 से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ रहे हैं। निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। जल संसाधन विभाग की ओर से झांसी-ललितपुर समेत सात जनपदों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश के भोपाल, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश से यूपी-एमपी के बॉर्डर पर स्थित राजघाट बांध जलस्तर जहां तेजी से बढ़ गया है, तो वहीं पानी की अधिकता होने के चलते बांध के 16 गेट खोल दिए गए हैं। इससे करीब 3.58 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में यूपी-एमपी को जोड़ने वाला चंदेरी पुल पूरी तरह से डूब गया है। पुल करीब 8 से 9 फीट तक डूब गया है। ऐसे में आसपास क्षेत्र के लोगों का आवागमन ठप हो गया है।

राजघाट बांध से पानी छोड़े जाने से बेतवा अब पूरी तरह से रौद्र रूप धारण किए हुए है। नदी के आसपास किनारे इलाकों में बेहद ही भयावह स्थिति नजर आ रही है। राजघाट का पानी छोड़े जाने के बाद माताटीला में जलस्तर बढ़ने से यहां के भी 22 गबेट खोलकर 3.64 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। यहां से पानी छोड़े जाने के बाद पानी सुकवां-ढुंकवां में पहुंच रहा है। ऐसे में यह बांध भी लबालब है, और यहां से भी करीब 2.96 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। यहां से पानी पारीछा में पहुंचने के बाद इस बांध से भी 3.52 लाख क्सूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कुल मिलाकर बेतवा जबरदस्त उफान पर हैं।

सिंचाई अधिकारियों का कहना है कि मध्य प्रदेश की बारिश का असर बांधों में बढ़ते जलस्तर के रूप में दिख रहा है। पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बेतवा से सटे सात जनपदों झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट व जालौन समेत सैकड़ों गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। जल संसाधन विभाग व जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

निवाड़ी जिले की ओरछा की बेतवा नदी बढ़ा जलस्तर, माता टीला डैम से छोड़ा गया 360000 क्यूसेक पानी
निवाड़ी जिले में हुई जोरदार बारिश एवं उत्तर प्रदेश के माताटीला डैम से 360000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद ओरछा की बेतवा नदी जल स्तर बढ़ गया। इसके बाद निवाड़ी कलेक्टर लोकेश जांगिड़ सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का निरिक्षण किया और ओरछा और उसके आसपास के क्षेत्र में हाईअलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, ओरछा नदी किनारे स्थित तीन सितारा ओरछा होटल रिसोर्ट और आवसीय क्षेत्र को खाली करने का आदेश भी ओरछा नगर परिषद और ओरछा तहसील कार्यालय ने जारी कर दिया है। तो वहीं, प्रशासन ने आम लोग और पर्यटकों से भी बेतवा नदी के पास न जाने की अपील की और नदी किनारे होमगार्ड और पुलिस के जवानों को भी तैनात किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button